शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2009

प्यार

प्यार
मैंने तुम्हें कभी नही किया अस्वीकार
जब तुमने पुकारा
मैंने खोल दिए द्वार
कभी प्रतीक्षा में तुम्हारी
सजाई रंगोली ,
बांधे बन्दनवार
प्यार
मैंने तुम्हें कभी नही किया अस्वीकार

कभी सूनेपन में तुम्हें
गीत बनाकर गा लिया
कभी अकेलेपन में ,
मीत बना ह्रदय से लगा लिया

प्यार ....
मैंने तुम्हे कभी नहीं किया अस्वीकार

किंतु ...मेरा द्वार सुना ही रहा
किंतु ,मेरा गीत अधूरा ही रहा
और रहा भुजपाश भी खाली मेरा

दूर -दूर तक कोई नहीं था
बस....अँधेरा

प्यार ...
सच बतलाओ
क्या तुम इश्वर की तरह होने और होने के बीच हो ?
सच बतलाओ ....
क्या तुम इतने विराट हो ?
कि मेरे द्वार से नही सकते
या मेरे भुज पाश में समां नहीं सकते
या फ़िर हो इतने छुद्र ,
इतने झूठे ,इतने अस्तित्वहीन
कि मुझे अपने होने का विश्वास भी नहीं दिला सकते

गुरुवार, 19 फ़रवरी 2009

अहिल्या


अहिल्या की कथा पढ़ -पढ़ कर
सोचती रहती थी मैं अक्सर
कि
कैसे बदल जाती होगी
अक जीती जागती औरत
पाषाण की शिला में ?
कैसा होता होगा वह क्रूर शाप ?
जो
जमा देता होगा शिराओं में बहते रक्त को
आज अपने अनुभव से जाना,
संवेदनहीन ,प्रवंचना युक्त अंतरंगता का साक्षात्कार ,
कभी धीरे -धीरे और कभी अचानक
जमा देता है
संबंधों की उष्ण तरलता को.

शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009

मौसम


मोरपंखी दिन हुए हैं ,सिंदूरी शाम ।
सांवरी सुहागन रात,
चांदनी चादर ओढे ,
सिमट -सिमट जाती है ।
आसमान के सीने में छिपाकर चेहरा ,
गाती है ,होंठों ही होंठो में ,
प्रियतम का नाम।

मोरपंखी दिन हुए हैं ,सिंदूरी शाम ।



कोहरे मैं लिपटी सुबह ,
थमा जाती है ,चाय का प्याला ।
उन्घियाता सूरज भी ,जल्दी से मुहं धोकर
चल देता शाला ।
धुप किसी मृग छौने सी ,
भरती है चौकडी ।
कभी आँगन ,कभी ओसारे
कभी चढ़ जाती बाम।

मोरपंखी दिन हुए हैं ,सिंदूरी शाम ।

ऐसे में मन को भी ,
कोई समझाए क्या ,
जाकर न लौटे जो,
वो याद भी न आयें क्या ।
हवा ...कहीं मिल जायें वो जो तुम्हें ,
कह देना उनसे तुम मेरा प्रणाम ।

मोरपंखी दिन हुए हैं सिंदूरी शाम

शुक्रवार, 6 फ़रवरी 2009



एक जंगली बेल की तरह फैलता हुआ मेरा प्यार ,
तुमने उसको बोनसाई बनाना चाहा हर बार ।

खुशियों की जड़ें काटीं
खिलखिलाहटों के पत्ते तोडे ।
लगाया एक उथली कमाना के गमले में ।
सींचा सुविधाओं की कृत्रिम नमी से ।

अफ़सोस लेकिन,
तुम्हारा हर यतन गया बेकार ।


जंगली बेल की तरह फैलता हुआ मेरा प्यार ।
तुमने उसको बोनसाई बनाना चाहा हर बार ।

तुम्हारी ऐसी कोशिशों से भी,
मेरा प्यार मर -मर के जीता रहा ।
सुविधाओं के बूंद -बूंद पानी को ,
अमृत समझ पीता रहा ,

लेकिन उसमें कभी न फूटे ,
कोमल -कोमल नन्हें पात,
न ही फूलों से भरा ,
प्रेमलता का कोमल गात।

कैसे समझाती मैं तुम्हें ,
की जंगली बेलों की बस इतनी ही जरूरत है ,
जड़ों को मिले नमी और ताने को विस्तार ।

जंगली बेल की तरह फैलता हुआ मेरा प्यार .

बुधवार, 4 फ़रवरी 2009

geet


पास आओ तुम जरा
मैं ज़िन्दगी से प्यार कर लूँ ।
तुमसे अपने सुख दुखों की ,
बातें भी दो चार कर लूँ ।

हर कदम और हर डगर पर ,
जीत मेरी ही रही है ।
प्रशंसा के पुष्प पाए ,
चोट मैंने कब सही है ?
किंतु तुमसे मिल के जाना,
हर में भी सुख कहीं है ।

इस निरर्थक जीत को मैं ,
आज अपनी हार कर लूँ ।

                                            पास आओ तुम जरा .............

नेह -नाते ,मोह -ममता ,
बंधन समझ कर तोड़ डाले ।
मैं ही मैं बस मैं ही मैं हूँ ,
मुझको न कोई लाँघ डाले
मैं शिखर पर बैठ कर भी ,
हो गया कितना अकेला ।
चाहता हूँ कोई अपनी गोद में ,
मुझको छुपा ले ।

आज सब रूठे हुओं से ,
चलो मैं मनुहार कर लूँ ।

                                        पास आओ तुम जरा ...........
इस उतरती धूप में अब
हो रहा विश्वास मुझको ,
स्वार्थ के बंधन जकड कर
दे रहे संत्रास मुझको ।
मैं हमेशा झूट का सर्जक रहा हूँ ,
सत्य लेकिन सत्य है ,यह
हो चला विश्वास मुझको ।
प्रेम की इस अग्नि मैं अब ,
पाप का परिहार कर लूँ ।

पास आओ तुम जरा मैं
ज़िन्दगी से प्यार कर लूँ .