मंगलवार, 28 अप्रैल 2009

रिश्ते

लोग ......
जो हर रिश्ते का एक नाम चाहते हैं ,
नहीं जानते ........कि कुछ रिश्ते ,
बिना नामों के
सदियों से
चलते रहे हैं ,पलते रहे हैं
ये रिश्ते हो सकते हैं किसी के भी बीच
जैसे ...
मनुष्य और मनुष्य के बीच
मनुष्य और पृकृति के बीच
मनुष्य और जानवर के बीच
मतलब ये
के किसी भी तरह के हो सकते हैं ये अनाम रिश्ते

आप ही बताइए ...?
कि लोग ....
जो हर रिश्ते का एक नाम चाहते हैं
क्या नाम देंगे ....?
कोयल और अमराई के रिश्ते को
क्या नाम देंगे ...?
उमंग और तरुणाई के रिश्ते को
क्या नाम देंगे ....?
बसंत और फूलों के रिश्ते को
क्या नाम देंगे ...?
सावन और झूलों के रिश्ते को
लोग .......
जो हर रिश्ते का एक नाम चाहते हैं

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009

मित्रों ,क्षमा प्रार्थी हूँ बहुत दिनों से आप लोगों से सम्पर्क नही हो पाया .कुछ काम की अधिकता और कुछ यात्रा -प्रवास के कारण .सो अब अपनी इस गलती को सुधारते हुए एक कविता पोस्ट कर रही हूँ कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव अवश्य दें।
मेरे लिए

आगे -आगे और दूर तक ,
मुझको चलना था एकाकी
इस यथार्थ की पगडण्डी पर ,
जो कंकरीली है ,पथरीली है, काँटों वाली
तुमने नाहक बिछा दिए हैं ,
सुगम राजपथ मेरे आगे
स्वपनलोक के

युगों -युगों तक और रात- दिन
मुझको जलना था एकाकी ,
बिना स्नेह के, बिना दीप के ,
अग्निशिखा बन
तुमने नाहक स्नेह भर दिया
इस दीपक में

उबड़ -खाबड़ जीवन पथ पर
मुझको चलना था एकाकी ,
अंधकार में, बिना सहारे
तुमने नाहक गिरते -गिरते बचा लिया है
थाम लिए मेरे कर अपने कर में