सोमवार, 16 मार्च 2009

ब्लॉग मित्रों ,
आप लोगों की उत्साहवर्धक टिप्पणियों के प्रताप से मुझमें भी आपनी नई-पुरानी रचनाओं को पोस्ट किए चले जाने का चस्का लग गया है सो आपलोग अब अपनी करनी का फल प्राप्त करो..... और एक रचना झेलो -

मैं

गर्म ,तपती हुई रेत पर ,
पानी की एक बूँद,
मैं ,
गिरी तो क्षण भर में ,
समाप्त हो गई ।
समाप्त हो गया मेरा अस्तित्व ।

कौन जाने
क्यों ...?
कहाँ ...?
कब ...?
कैसे ...?
गिरी वह बूँद ,
और फ़िर मरुभूमि में गिरकर ,
क्या बनी...?
मैं भी नहीं जानती मेरा क्या होगा ।
बदल बन के बरसने की सामर्थ्य नहीं मुझमें ।
शायद कहीं ....
फूलों पर शबनम की बूँद बनकर ,
या फ़िर
दूब की नोक पर तुहिन कण सी ,
चमकुंगी केवल सुबह -सवेरे ।

लेकिन .......
कौन जानेगा मुझे ...?
पहचानेगा मुझे ...?
कि
मैं वही मरू भूमि में गिर पड़ी एक बूँद हूँ ।

किंतु तुम पहचान लेना ।
हर एक बूँद ,जो ओस है या आंसू है ,
मेरा ही सर्वांश है ,यह जान लेना ।

और फ़िर तुम देखना ,
कैसे झरते -झरते हंसूंगी मैं ,
और हंसते -हंसते झरूँगी मैं .

13 टिप्‍पणियां:

  1. वाह!वाह!वाह आपकी कविताओं का एक और दीवाना हुआ बहुत ही खूब

    और फ़िर तुम देखना ,
    कैसे झरते -झरते हंसूंगी मैं ,
    और हंसते -हंसते झरूँगी मैं .


    वाह वाह वाह, आह!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी कविताओं का एक और दीवाना होगया,किस पंति को छड़ूँ किसे तारीफ के लिये लूँ ? वाह् वाह वाह, आहा>>>>>>\

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी कविताओं में प्रवाह आकृष्ट करता है ।
    इस रचना के लिये धन्यवाद ।

    जवाब देंहटाएं
  4. किंतु तुम पहचान लेना ।
    हर एक बूँद ,जो ओस है या आंसू है ,
    मेरा ही सर्वांश है ,यह जान लेना ।

    अच्छी लगी ये पंक्तियाँ।

    सादर
    श्यामल सुमन
    09955373288
    मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
    कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
    www.manoramsuman.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  5. और फ़िर तुम देखना ,
    कैसे झरते -झरते हंसूंगी मैं ,
    और हंसते -हंसते झरूँगी मैं .

    --बहुत उम्दा!!

    जवाब देंहटाएं
  6. कैसे झरते -झरते हंसूंगी मैं ,
    और हंसते -हंसते झरूँगी मैं .

    ...wah !!
    Hindi kavita main kuch hi acchi kavita dekhne ko milti hai....
    apki unme se ek hai...

    जवाब देंहटाएं
  7. क्या बात है...वाह...बेजोड़ रचना है आपकी...पुरानी आपके लिए है लेकिन हम जैसों के लिए तो एक दम नयी है...और ऐसी विलक्षण रचनाएँ भी कभी पुरानी होती हैं?

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  8. kya baat hai seema ji ,

    ab ye purani ho ya nai ..
    hamen to bahut pasand aayi ..
    किंतु तुम पहचान लेना ।
    हर एक बूँद ,जो ओस है या आंसू है ,
    मेरा ही सर्वांश है ,यह जान लेना ।
    ultimate lines......................

    wah ji wah , badhai sweekar karen

    जवाब देंहटाएं
  9. बहूत बेहतरीन कविता..........
    आपकी कविता अक्सर कुछ कहती हुई लगती है, सुंदर अभिव्यक्ति है शब्दों की इस रचना मैं

    जवाब देंहटाएं
  10. neeraj ji, himanshu ji, नासवा जी, विजय जी ,अनिल जी ,बादल जी दर्शन जी ,उड़नतस्तरी जी श्यामल जी आप सबका बहुत बहुत आभार .

    जवाब देंहटाएं
  11. वाहवा.. क्या बात है... इस खूबसूरत अभिव्यक्ति के लिये सीमा जी बधाई स्वीकारें..

    जवाब देंहटाएं