चलो ,इस टुकडा -टुकडा ज़िन्दगी को जोड़ कर ,
एक चादर सी लें ।
एक चादर ,
जो कभी तेरा लिबास बन जाए ।
कभी मेरा लिबास बन जाए ।
और जब वक्त की धूप
हमारे सर पर आए ,
तो ये चादर हम दोनों का सरमाया बन जाए ।
चलो ,इस टुकडा -टुकडा ज़िन्दगी को जोड़ कर ,
एक चादर सी लें ।
एक चादर ,जिसे ओढ़ कर हम
अपनी सपनों की दुनिया में खो जायें ।
जहाँ .......
एक शांत बहती नदी हो ।
जहाँ ...........
पुराने मन्दिर हों ।
जहाँ चाँद -तारों भरा आकाश हो ।
और जब मैं नींद से जागूँ ,
तो तू मेरे पास हो ।
वाह सीमा जी............कितनी लाजवाब कल्पना है आपकी..........टुकडा -टुकडा ज़िन्दगी को जोड़ कर ,
जवाब देंहटाएंएक चादर सी लें .................. लिबास बना ले फिर चादर का...........जिंदगी सचमुच टुकडा टुकडा ही होती है.......... और मन belagaam घोडे की तरह दोड़ता रहता है
कोमल कल्पना!! बहुत उम्दा!!
जवाब देंहटाएंseema ji , bahut hi sundar kavita .. shaandar bhaav..swapan se bhari hui zindagi....
जवाब देंहटाएंkya khoob likha hai..
badhai sweekar karen..
अद्भुत...खूबसूरत...गुलजारिश
जवाब देंहटाएंऔर जब मैं नींद से जागूँ ,
जवाब देंहटाएंतो तू मेरे पास हो ।