
पास आओ तुम जरा
मैं ज़िन्दगी से प्यार कर लूँ ।
तुमसे अपने सुख दुखों की ,
बातें भी दो चार कर लूँ ।
हर कदम और हर डगर पर ,
जीत मेरी ही रही है ।
प्रशंसा के पुष्प पाए ,
चोट मैंने कब सही है ?
किंतु तुमसे मिल के जाना,
हर में भी सुख कहीं है ।
इस निरर्थक जीत को मैं ,
आज अपनी हार कर लूँ ।
पास आओ तुम जरा .............
नेह -नाते ,मोह -ममता ,
बंधन समझ कर तोड़ डाले ।
मैं ही मैं बस मैं ही मैं हूँ ,
मुझको न कोई लाँघ डाले
मैं शिखर पर बैठ कर भी ,
हो गया कितना अकेला ।
चाहता हूँ कोई अपनी गोद में ,
मुझको छुपा ले ।
आज सब रूठे हुओं से ,
चलो मैं मनुहार कर लूँ ।
पास आओ तुम जरा ...........
इस उतरती धूप में अब
हो रहा विश्वास मुझको ,
स्वार्थ के बंधन जकड कर
दे रहे संत्रास मुझको ।
मैं हमेशा झूट का सर्जक रहा हूँ ,
सत्य लेकिन सत्य है ,यह
हो चला विश्वास मुझको ।
प्रेम की इस अग्नि मैं अब ,
पाप का परिहार कर लूँ ।
पास आओ तुम जरा मैं
ज़िन्दगी से प्यार कर लूँ .
seema , this is again very impressive work of words..
जवाब देंहटाएंपास आओ तुम जरा ...........
इस उतरती धूप में अब
हो रहा विश्वास मुझको ,
स्वार्थ के बंधन जकड कर
दे रहे संत्रास मुझको ।
मैं हमेशा झूट का सर्जक रहा हूँ ,
सत्य लेकिन सत्य है ,यह
हो चला विश्वास मुझको ।
प्रेम की इस अग्नि मैं अब ,
पाप का परिहार कर लूँ ।
shabdo men jaise dil dhadak raha ho..
ho chala viswaaas mujhko ..
wah ji wah
dil se badhai sweekar karen
dil se badhai ke liye dil se dhanywad mitra.
जवाब देंहटाएं